Breaking News

6/recent/ticker-posts

कोरोना का कहर : नवयुवकों ने बढ़ाया मदद का हाथ, 50 परिवार में राहत सामग्री वितरित


[News Desk | Abhishek Kumar Jha] :-

विश्वव्यापी कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई संकट की घड़ी में युवाओं के हाथ मदद को बढ़ने लगे हैं। झाझा के नव युवाओं ने सँकट के इस काल में सोहजाना चौक व सोनो के पंचपहाडी से सटे एक गांव में तकरीबन 50 जरूरतमंद परिवारों की सहायता करते हुए मास्क व खाद्य पदार्थ सहित अन्य राहत सामग्री वितरित किये।


इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाने के लिए चिकित्सक अभय सिंह का नवयुवकों ने आभार व्यक्त किया। वहीं इस मुहिम का नेतृत्व कर रहे नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह व विवेक सिंह ने संयुक्त रूप से लोगों को कोरोना से बचाव व इसके रोकथाम की विस्तृत जानकारियां साझा की।


 इस दौरान ग्रामीणों से इस वैश्विक महामारी से सावधान रहने की भी अपील की गयी। साथ ही अशिक्षित महादलितों को स्वच्छता व सोशल डिस्टेंसिग का महत्व समझाते हुए राहत सामग्री वितरित किये।

वीडियो >>

इस मौके पर विवेक सिंह, मनीष राजहंस, सूरज साह, के अलावे दर्जनों की संख्या में नवयुवकों ने अपना अहम योगदान दिया।