अलीगंज में बाबा अम्बेडकर की 129वीं जयंती मनाई गई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

अलीगंज में बाबा अम्बेडकर की 129वीं जयंती मनाई गई

अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह) :- प्रखंड के अलीगंज बाजार स्थित बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर 129 वीं जयंती लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान की देख रेख में सामाजिक दुरी को ध्यान में रखते हुए मनायी गयी। सर्वप्रथम बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान ने कहा कि बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक उनका हक व अधिकार दिलाने का काम किया है। उनके द्वारा किये गये कार्यो से सभी लोगों को अपना वाजिब हक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसे खतरनाक वायरस से पुरे देश में तबाही की स्थिति उत्पन्न हो गयी।सभी लोग लाकॅडाउन के नियमों को पालन करते हुए सामाजिक दूरियां बनाकर रहें और एक दुसरे लोगों को भी कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक करें।और गरीब , असहाय व दिव्यागो को इस विकट परिस्थिति में मदद करने का कार्य करें यही बाबा साहेब की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर दिवाकर कुमार, साहुल कुमार, यशपाल कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -