Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित, शिक्षकों पर दण्डनातमक कार्रवाई पर रोष

अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :- प्रखंड के +2 जनता हाईस्कूल सोनखार में मंगलवार को माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की आपातकालीन बैठक प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में
की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जो कभी बी शिक्षक बर्दाश्त नही करेंगे। प्रखंड सचिव साकेत कुमार ने कहा कि समान काम के समान वेतन ,सेवा शर्त एवं गैर शैक्षणिक कार्य को लेकर सरकार जबतक संघ से बात नही करेगी, तब तक शिक्षकों के द्वारा मूल्याकंन कार्य का बहिष्कार एवं हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को सरकार के द्वारा शिक्षकों पर दण्डनातमक कार्रवाई के विरोध में पुतला दहन कार्य किया जाएगा। वरीय शिक्षक सतीश कुमार ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ दो रंगीनीति अपनाकर शिक्षको के साथ खिलवाड़कर रही है। बैठक में शिक्षको पर सरकार के द्वारा दण्डनातमक कारवाई पर रोष प्रकट किया।
मौके पर प्रभारी एच एम राणा राजीव सिंह, सतीश कुमार, रामानुज सिंह, प्रभारी चित्तरंजन कुमार, सुनील कुमार , दिनेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, नूतन कुमारी सहित बड़ी संख्या में माध्यमिक एव उच्चतर माध्यमिक शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित थे।