सोनो के लोहा पंचायत में सरपंच ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 4 मार्च 2020

सोनो के लोहा पंचायत में सरपंच ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ



सोनो (मदन शर्मा) :-- मंगलवार को प्रखंड के लोहा पंचायत के कुरकुटा गांव के मैदान में जय हिंद क्लव युवा कमिटी द्वारा टूर्नामेंट मैंच सरपंच विश्वविजय सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

 सरपंच को दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय कराया गया। मैंच समापन के बाद सरपंच विश्व विजय सिंह ने कहा कि खेल से युवाओं में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। आपसी संबंधों में मधुरता आती है, वैमनस्यता खत्म होती है। युवाओं ने अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए खेल के साथ साथ पढा़ई पर भी ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है। मैच का  प्रथम पड़ाव कुरकुटा बनाम तेतरिया टांड़ के बीच खेला गया। कुरकुटा गांव के टीम ने टाँस जीत कर बालेबाजी करने की निर्णय लिया। कुरकुटा टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 130 रन बनाया। कुरकुटा टीम के संदीप कुमार ने 18 गेंद में 44 रन बनाकर मैन ऑफ मैच की खिताब जीत लिया। तेतरिया गांव के टीम ने जीत के लिए 131 रन लक्ष्य पीछा करते हुए मात्र 108 रन बनाकर आँल आउट हो गए। इस प्रकार कुरकुटा टीम ने 22 रन से विजय हो गए। इस अवसर पर जय हिंद क्रिकेट क्लव के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार , सचिव सुरज कुमार, सातो साव ,उपेंद्र साव , महेश रावत , कमल रावत सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।

Post Top Ad -