सिमुलतला SSB द्वारा दर्जनों गरीब महिलाओं के बीच मखमली कम्बल वितरित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

सिमुलतला SSB द्वारा दर्जनों गरीब महिलाओं के बीच मखमली कम्बल वितरित


सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :- सिमुलतला SSB द्वारा क्षेत्र के गरीब बृद्ध महिला एवं लाचार लोगों को 16वीं वाहिनी बी कंपनी शस्त्र सिमा बल द्वारा कम्बल बांटा गया।

सिमुलतला एसएसबी बटालियन के सहायक कमांडेंट हेमचन्द्र ने बताया कि हमारी फौज का मकसद है कि हम स्थानीय जरूरत मंद लोगों की सेवा और सुरक्षा देकर उसे एक शशक्त व्यक्ति बनने में मदद करें। इस कम्बल वितरण अवसर पर सिमुलतला एसएसबी कैम्प में झाझा ब्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत यादव, खुरण्डा के मुखिया पति बालदेव यादव मौजूद थे। जंहा दर्जनों लाभार्थियों ने कम्बल पाकर गदगद दिखे, एवं बृद्ध महिला एवं लाचार लोगों ने एसएसबी को धन्यवाद कहा। मौके पर दर्जनों जरूरतमंद व एसएसबी जावान मौजूद थे।

Post Top Ad -