Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो थाना में होली मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित, पहुंचे SP व CRPF कमांडेंट

सोनो (मदन शर्मा)  :- सोनो थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में होली मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक डॉ.इनामूल हक मेंगनू व कमांडेंट मुकेश कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि एसपी, सीआरपीएफ कमाडेंट मुकेश कुमार, एसडीपीओ भास्कर रंजन , सहायक कमाडेंट संतोष कुमार को चादर , बुके , फूल माला पहनाकर स्वागत किया। शिक्षाविद संजय पाण्डेय ने कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि को तिलक लगाकर अभिनन्दन किया। समाजसेवी डा०एम एस परवाज़  एवं शिक्षाविद पूर्व प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय ने एसपी व सीआरपीएफ  कमाडेंट मुकेश कुमार को पिंक कलर के पगड़ी पहनाई। संत जेवियर स्कूल के बच्चियां द्वारा स्वागत गान कार्यक्रम की  प्रस्तुति दी गयी।
वहीं, एसपी मेंगनू एवं कमाडेंट मुकेश कुमार ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं समाज सेवी डा०एम एस परबाज को 5 हजार रुपए की चैक , प्रशस्ति पत्र, चादर , ट्राँफी देकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रिंट मीडिया से विनय कुमार मिश्र , रजनीकांत सिंह, मनोज कुमार राय , राकेश कुमार राय, मदन शर्मा, पंकज बर्णवाल , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सरोज दुवे, चन्द्रदेव बर्णवाल एवं संजीत बर्णवाल को सम्मानित किया।

वहीं,शिक्षाविद पूर्व प्राधानाध्यापक अरुणदेव राय, संजय पाण्डेय, कामदेव सिंह, मंटू मांझी , प्रो० समंजय पाण्डेय , काजल सिंह जनप्रतिनिधि बलथर पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह, महेश्वरी पंचायत के मुखिया युवा मुखिया अजय कुमार सिंह, समाजिक कार्यकर्ता पूर्व मुखिया नकुल यादंव , सरपंच मो० मकबुल अंसारी ,कवि सु्रेन्द्र जी मो०इरशाद अंसारी, पुलिस कर्मियों  थाना प्रबंधक राकेश कुमार , चौकीदार भास्कर रजक , दुखन यादव ,पेटिंग कलाकार त्रिपुरारी कुमार एवं परशुराम कुमार को चादर , प्रशस्ति पत्र व ट्राँफी देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर आरक्षी अधीक्षक डॉ. इनामूल हक कार्यक्रम में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जमुई जिला को नक्सल मुक्त करना पहली प्राथमिकता है।  नक्सलियों से अपील करते हुए कहा है कि मुख्य धारा से जुड़े अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जमुई जिला को नक्सल मुक्त कराने में सहयोग दें।  पुलिस और पत्रकार की कार्यशैली एक जैसी होती है। दोनों लोग 365 दिन में 24 घंटे काम पर  रहते हैं। ठंड, धुप, बरसात को अनदेखी करते हुए बेखूबी से अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं।
प्रशासनिक अधिकरियों ने  लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में सभी लोग एक दूसरे के उपर फूल और अबीर गुलाल की होली हर्षोल्लास के साथ खेला।
 इस अवसर पर जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह , ललटु सिंह , चन्द्रदेव पासवान, मुखिया नैयाज अंसारी, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, लक्ष्मी कांत सिंह , केदार यादव, सैकड़ों प्रबुद्ध वर्ग लोग उपस्थित थे ।