Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : SSB ने डहुआ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए दिया चापाकल


सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :- वर्षो से पीने के लिए तालाब एवं पहाड़ से रिसाव से निकलने वाले पानी का उपयोग करने घोरपारण जंगल के डहुआ ग्रामीण को स्वच्छ पेयजल के लिए चापाकल सिमुलतला एसएसबी द्वारा सोमवार को लगवा दिया गया।

सोमवार ज्यों ही निरीक्षक अजित सिंह चापाकल की स्थिति लेने गाँव पहुंचे, त्यों ही ग्रामीण एकत्रित होकर एसएसबी को धन्यवाद दिया। ग्रामीणों की खुशी देखते बन रही थी।इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत की कोई भी योजना इस गाँव तक नही पहुंचती है, यहाँ न ही बिजली, न सड़क और न ही सुद्ध पेयजल थी। एसएसबी की रहनुमा से हम ग्रामीण पशु की कोटि से आज ऊपर उठ चुके। इससे पहले जिस तालाब में पशु पानी पीता था, हम ग्रामीण भी उसी तालाब का पानी पीने को विवश थे।