सोनो : चरकापत्थर पुलिस ने बालात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 12 मार्च 2020

सोनो : चरकापत्थर पुलिस ने बालात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल



सोनो (मदन शर्मा) :-  चरकापत्थर थाना क्षेत्र के वुधबाटाँड़ गांव से बालात्कार के आरोपी युवक को बीती रात को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 थानाध्यक्ष शंभु शर्मा ने बताया है कि धनश्याम भुल्ला (पिता पुरन भुल्ला) उम्र 20वर्ष ग्राम वुधबाटाँड़ पंचायत नैयाडीह, प्रखंड सोनो का रहने वाला है। धनश्याम भुल्ला ने पिछले कई गांव के ही युवती के साथ जोर-जबरदस्ती करते हुए बालात्कार किया और पुलिस को चकमा देकर फरार  चल रहे थे। 
धनश्याम भुल्ला गांव में बुद्धिजीवी वर्ग के लोग हमेशा गलत नजर से देखते हैं। गांव के ही युवती बयान व मेडिकल जांच के आधार पर ही एफआईआर दर्ज किया गया था।
अभियुक्त के गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है।

Post Top Ad -