Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : अवैध बालू खनन से बुझ गया घर का एकलौता चिराग


>> मानक के प्रतिकूल खनन बना मौत का कारण, सड़क जाम

सोनो (जमुई) :-

खनन व पर्यावरण विभाग द्वारा तय मानक को दरकिनार कर अवैध बालू का  उठाव जानलेवा सिद्ध हो रहा है। ताजा उदाहरण सोनो प्रखंड की है जहाँ डुमरी गांव के एक 15 वर्षीय बालक राहुल कुमार (पिता मुन्नी शर्मा) की बरनार नदी के अवैध बालू खनन से बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
   इस गड्ढे की गहराई लगभग 20 से 25 फीट बताई जा रही है । नजदीकी गोताखोरों के द्वारा लाश की खोजबीन की गयी तब जाकर  एक दिन बाद शनिवार को शव बरामद हुआ।
शव बरामद होते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने डूमरी मुख्य मार्ग एनएच 333 को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी।

इधर, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक बालक अपने पिता का एकलौता पुत्रा था। वे बेसुध हैं कि उनके घर का चिराग बुझ गया।
       इधर, जाम स्थल पर   एसडीपीओ भास्कर रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी,अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे , थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे और इनके संयुक्त रूप से समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को सड़क से हटवाकर परिचालन सामान्य कराया गया। खबर लिखे जाने तक बरामद बालक के शव को प्रशासनिक देख रेख में पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा जा रहा था।