Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : आढ़ा चौक पर मुस्लिम के हड़ताल को संबोधन करने पहुंचे काँग्रेस प्रवक्ता


अलीगंज।

शनिवार को आढा चौक पर मुसलिमों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद उदित राज ने कहा कि केन्द्र सरकार संविधान विरोधी कानून लाकर देश के लोगों को गुमराह कर रही है, जो न्यायोचित नही है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक से अमीरों को नही सबसे ज्यादागरीबों को दिक्कत है। उन्होंने कहा कि आखिर एनआरसी, सीएए व एनपीआर के विरोध में जब पुरा देश आग में धधक रहा है तो फिर भी केन्द्र सरकार चुप्पी क्यों साध रखी है।उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक किसी भी कीमत पर देश में लाने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए पुरे देश में आपसी विद्वेष फैलाने का काम किया जा रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी व गृहमंत्री अमित शाह कि सोची समझी  एक साजिश है। उन्होंने लोगों को अपने संघर्ष में संगठित रहने की अपील करते हुए कहा कि काला कानून के विरोध में कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्षरत रहेगी।

मौके पर मो. अनवर इकबाल, मो.नौशाद कयाम, मो. अशरफ़, अबदुल रहमान, मो. कमाल के अलावे बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।