अलीगंज में कोरोना के भय पर मजबूरी भारी , RTPS काउंटर पर भीड़ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 17 मार्च 2020

अलीगंज में कोरोना के भय पर मजबूरी भारी , RTPS काउंटर पर भीड़

अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) :- 

अलीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर अन्य दिनों की तरह काफी भीड़ लगी रही। पूरे देश में जहां एक ओर कोरोना की भय से लोग परेशान है। एक जगह 10-20 लोगों को इकट्ठा रहने की इजाजत नहीं दिये जाने के बावजूद भी आरटीपीएस काउंटर पर लंबी-लंबी लाईन में लोग आवासीय,जाति व आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए घंटों एक जगह खड़े हो रहे है। वहां पर छिक ,खांसी की आवाज भी बेअसर बना था। काउंटर पर युवाओं एवं महिलाओं की लंबी भीड़ थी।

सभी जल्दी-जल्दी आवेदन जमा करने की इन्तजार कर रहे थे। कई लोग तो गमछे व माक लगा रखे थे। काउंटर पर लगी भीड़ यह दर्शा रहा था कि कोरोना के भय पर मजबूरी व विवशता भारी है।लाईन में लगे कविता कुमारी ,रवीन्द्र प्रभात,अरूण कुमार,संजीत कुमार,संगीता देवी,रूकमणि देवी आदि ने बताया कि आवासीय जाति व आय के लिए कतार में खडे है।आवेदन व अन्य कार्य के लिए आवासीय कागजों की जरूरी है। जरूरतो के सामने लोग कोरोना का भय कुछ नही है। उन्होंने बताया कि जरूरी के सामने लाचारी है।बता दें कि कोरोना की भय से जिला प्रशासन ने सभी सरकारी व गैर सरकारी , कोचिंग संस्थान को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।लेकिन फिर भी कई भीड़ भाड वाले जगहों पर लाचारी व विवशता कोरोना पर भी भारी है। अंचलाधिकारी रंधीर कुमार ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर बंद करने का जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई आदेश नही है। जैसा निर्देश होगा वह किया जाएगा।

Post Top Ad -