Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में बोले राजीव बर्णवाल, पूर्ण वेतनमान मिलने तक जारी रहेगा शिक्षकों का हड़ताल

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क):- गिद्धौर बीआरसी परिसर में 26वें दिन भी नियोजित शिक्षकों का हड़ताल जारी रहा। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति, बिहार के आह्वान पर गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सभी नियोजित शिक्षक अपने 7 सूत्री मांगों पर अडिग है।

धरना को संबोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल ने कहा कि इस बार सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ी जा रही है। पूर्ण वेतनमान मिलने तक ये लड़ाई अनिश्चितकालीन जारी रहेगी। वही, अवधेश पप्पू ने कहा सरकार के करवाई से आंदोलन और तेज हो गया है, सरकार को हमारी माँगे माननी ही होगी। धरना प्रदर्शन में  ब्रजेश सिंह, रंजीत यादव, कैलाशपति यादव, मंटू मंडल, राजीव सिंह, संतोष पासवान, प्रेमनाथ केशरी, कुमार परवेज, मनोज वर्णवाल, छोटेलाल रविदास, लालजी कुमार, मुकेश केशरी, सज्जाद अंसारी, शिवदानी कुमार, अरुण मंडल, मदन सिंह, शक्तिधर सिंह,  संगीता कुमारी, विनीता कुमारी, राजवंश केशरी, विभा कुमारी, बेला कुमारी, रिंकू कुमारी, कल्पना कुमारी, ज्योत्स्ना, द्रोपदी कुमारी, सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।