Breaking News

6/recent/ticker-posts

मौरा : चाचा ने पैतृक संपत्ति पर किया कब्जा, DM के जनता दरबार में भतीजी ने दिया आवेदन

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- गिद्धौर प्रखण्ड के मौरा गांव निवासी पम्मी झा ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार मे जमीनी मामले से संबंधित आवेदन दिया।

 डीएम धर्मेन्द्र कुमार की अनुपस्थिति में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी व अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीमा कुमारी ने संयुक्त रूप से जनता दरबार की देखरेख करती नजर आयी। जमीनी मामले को लेकर मौरा पंचायत की पम्मी ने अपने आवेदन में कहा है कि उन्होंने जिलाधिकारी से अपने पैतृक जमीन के बंटवारा हेतु आवेदन दिया है। पम्मी बताती हैं कि उनके पिता स्व. शिव नारायण झा तीन भाई थे। पम्मी खुद तीन बहन हैं।  उन्हें भाई नही है।इसका फायदा उठाकर पम्मी के चाचा सुबोध झा एवं सत्यनारायण झा उनके पिता की पैतृक जमीन को जबरन हड़प लिया। जब पम्मी ने बंटवारे की बात कही तो उनके चाचा ने उसे जान से मार देने की धमकी दे डाली।
इस मामले को लेकर पम्मी ने जिलाधिकरी धर्मेन्द्र कुमार के नाम आवेदन प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है।