Breaking News

6/recent/ticker-posts

रतनपुर : महानगर से आये लोगों का किया कोरोना परीक्षण, संसाधन के अभाव से ग्रामीण असंतुष्ट

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- 

विश्व के कई देशों में भयंकर महामारी का रूप ले रहे कोरोना वायरस के नियंत्रण व रोकथाम को लेकर रतनपुर पंचायत भवन में गिद्धौर पीएचसी के चिकित्सीय टीम द्वारा शुक्रवार को शिविर आयोजित की गई।

इस शिविर में महानगरों से अपने घर लौटे दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर कोरोना वायरस का परीक्षण किया गया। चिकित्सीय दल के पास संसाधनों के अभाव से कई लोग असंतुष्ट नजर आए। टीम के पास जांच उपकरण नहीं रहने के कारण महानगरों से लौटे  लोगों का बेहतर ढंग से परीक्षण नही सका।
  वही, कोरोना जैसे खतरनाक विषाणु की जांच पड़ताल के नाम पर जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खानापूर्ति करने का आरोप लगाया लगाते हुए बताया कि स्वास्थ विभाग के कर्मियों के पास संबंधित जरूरी उपकरण भी नहीं पाया गया जिससे कोरोना वायरस से जुड़े पहलू पर जांच कर इसके होने या न होने कि पुष्टि की जा सके। शिविर में जांच कराने आये लोग ने इसपर नाराजगी भी प्रकट की।

 इस विशेष शिविर में डॉ. प्रदीप कुमार, आयुष के डॉ. राजेश कुमार, ईएमटी वीरेंद्र कुमार, एएनएम रंजू कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी के अलावे स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।