Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : एबीवीपी द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित, अबीर-गुलाल लगाकर सबने दी शुभकामनाएं

जमुई : शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शीतला कॉलोनी स्थित प्रयास कोचिंग सेंटर में धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से युवाओं का उत्साहवर्धन करने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिकास प्रसाद सिंह एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह ने एबीवीपी के युवाओं के साथ जमकर होली खेली।

इस मौके पर उपस्थित युवाओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर व गले मिलकर बधाई दिया। भाजपा नेता  बिकास सिंह एवं भास्कर सिंह ने कहा कि यह त्योहार ठीक बसंत पंचमी के बाद हिन्दुओं का सबसे बड़ा पर्व है। पूरे वर्ष हमसब का सामाजिक जीवन में व्यक्तिगत या किसी अन्य कारणों से आपस मे मनमुटाव हो जाना लाजिमी होता है। इसलिए ऐसे त्योहार में सभी बातों को भुलाकर नए संवत में आपस मे पुनः प्रेम और सद्भाव के साथ नई जीवन जीने की प्रेरणा देता है होली। परम्परा जो चलते आ रहा है उसमें काफी सार और वैज्ञानिक कारण छुपा है।

उक्त होली मिलन समारोह में रंग-अबीर खेलने के बाद परंपरागत पकवान, पुआ-पकौड़ी जैसे व्यंजन की व्यवस्था थी, जिसे आगंतुकों द्वारा ग्रहण कर समाप्त किया गया। इस कार्यक्रम में एबीवीपी के छात्र नेता व मुंगेर विश्विद्यालय के सीनेट सदस्य शैलेश भारद्वाज, एबीवीपी के नगर अध्यक्ष शैलेश कुमार, जिला प्रमुख राजीव रंजन, धनराज ठाकुर, कुमार विकास, अभिषेक दुबे, निहाल वर्मा, विकास यादव, उज्ज्वल राज, करण कुमार, कुमुद सिंह, विकास यादव, मंटू दुबे, राजा गुलाब सिंह, रौशन कुमार, केशव कुमार, शांतनु कुमार सहित एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।