Breaking News

6/recent/ticker-posts

लाकॅडाउन में अन्य प्रदेशों में मजदूर, सरकार करे पहल : धर्मेंद्र

अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :- समाजसेवी सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार से बड़ी संख्या में मजदुर वर्ग के लोग अन्य प्रदेशों जैसे गुजरात,बंगाल,मुम्बई,उतरप्रदेश ,मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यो में लाकॅडाउन के दौरान फंसे हुए है। वहां से मजदूरों स्थानीय प्रशासन व वहां के लोगों के द्वारा परेशान किया जा रहा है। कुछ लोग चकाई व दिल्ली एवं यूपी के सीमा पर फंसे है। इस समस्या पर राज्य व केन्द्र सरकार अविलंब विचार कर उन्हे सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने का काम करें। प्रवासी के बाहर फंसे रहने से उनके परिजनों में भी चिन्ता व दहशत का माहौल बना हुआ। एक ओर कोरोना का डर है तो दूसरी तरफ परिजनों के बाहर फंसे रहने की बेचैनी बढीं हुई है।सरकार अविलंब बात कर प्रवासी मजदूरों को व अन्य प्रदेशों एवं सीमा पर  फंसे लोगों को घरों तक पहुंचाने का काम करें। समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह 'मुन्ना' ने कहा कि बिहार से बड़ी संख्या में लोग बाहर काम करने जाते हैं। बिहार से बड़ी संख्या में चिमनी भटठा में यूपी, बंगाल, इलाहाबाद, अयोध्या जाते हैं। अचानक कोरोना जैसे महामारी के आतंक से लाकॅडाउन की घोषणा के बाद उन लोगों के साथ काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे देश के लोग कोरोना के आतंक से परेशान हैं। कुछ राज्यो से बिहारी लोग फंसे हुए हैं। कुछ चकाई व यूपी सीमा पर फंसे होने की सूचना मिल रही है। लाकॅडाउन के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना पड रहा है।सरकार वैसे लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करें, ताकि वे सही सलामत अपने घर पहुंच सकें।