सोनो : जिला प्रशासन ने बन्द करवाई जमात की नवाज़, भीड़ न लगाने की अपील - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 25 मार्च 2020

सोनो : जिला प्रशासन ने बन्द करवाई जमात की नवाज़, भीड़ न लगाने की अपील



【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शुरू की गई मुहिम अब परवान चढ़ने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक-डाउन की घोषणा के बाद जिला प्रशासन के तेवर भी सख्त हो गए हैं।
इसी कड़ी में जमुई एसपी डॉ. एनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो, तेरुखा, गन्दर, पैरा मटीहाना, तेतरिया, खपड़िया आदि इलाकों में जमात की नवाज को बंद कराया गया। जिला प्रशासन के आदेश के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्थानीय समाजसेवी सह परवाज़ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एम. एस. परवाज़ अपने कर्मी, सोनो थाना की पुलिस एवं खपड़िया के सरपंच मकबूल अंसारी के साथ पहूंचे। जहां मुस्लिम समुदाय से विनम्र निवेदन किया गया कि इस विकट परिस्थितियों में जमात की नवाज़ को बंद कर देश को सुरक्षित रखने में अपनी महती भूमिका निभाएं। बताया गया कि मदरसा, मक्का मदीना जैसे स्थलों पर भी इस संदर्भ में निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान डॉ. एम. एस. परवाज़ ने बताया कि चीन के वुहान से निकले कोरोना आज हमारे समाज मे महामारी का रूप ले चुका है। इससे सतर्क और सुरक्षित रहना ही बचाव का एक मात्र कारण है। उन्होंने भीड़ एकत्रित न करने की अपील करते हुए सरकार, शाशन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के पालन करने की बात कही है।

Post Top Ad -