गिद्धौर : लॉक डाउन में चिमनी भट्ठे पर काम करते दिखे मजदूर, बोले SDO होगी कार्रवाई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 26 मार्च 2020

गिद्धौर : लॉक डाउन में चिमनी भट्ठे पर काम करते दिखे मजदूर, बोले SDO होगी कार्रवाई

 गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद')  Edited by - Abhishek Kumar Jha. :-

'कोरोना'... एक ऐसी वैश्विक महामारी जिसके वायरस से निपटने एवं इसके चक्र को तोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा 21 दिनों के लॉक-डाउन का फरमान जारी किया। अब गिद्धौर गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र की बानगी तो देखिए,  जहां खुले आम इस सरकारी फरमान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

चिमनी पर काम करते मजदूर - (स्टिंग फ़ोटो)
गिद्धौर- जमुई मुख्य मार्ग महुली के समीप चिमनी भट्टों में लॉक डाउन बेअसर रहा, वहां पर जमकर इस सरकारी फरमान का उल्लंघन किया जा रहा है। इस चिमनी भट्टे में ईंट के उत्पादन हेतु गुरुवार को चालू देखा गया जहां कई मजदूर से काम करवाया जा रहा था।
 बताते चले कि लॉक डाउन को लेकर जहां पूरा देश थम सा गया है वहीं, गिद्धौर प्रखंड के कुछ इलाकों में चिमनी भट्टा के मालिक अपने मजदूरों से मनमाने ढंग से कार्य लेते देखे जा रहे हैं।

- कहते हैं पदाधिकारी -

इसकी सूचना नहीं थी। जांच के बाद चिमनी भट्ठों के मालिकों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
         - लखिन्द्र पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी, जमुई

Post Top Ad -