Breaking News

6/recent/ticker-posts

सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगाया गया चापाकल

खैरा : सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी एसएसबी जन्म स्थान के द्वारा नक्सल प्रभावित  हरनी पंचायत के ताराटांड़ , पुझारी टोला में सामाजिक चेतना अभियान चलाया तथा गांव में पानी की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों के बीच चापाकल लगाया गया। एसएसबी के उप कमांडेंट हेमंत कुमार ने ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में एसएसबी तैनाती सभी ग्रामीण वासियों की सुरक्षा और सहायता के लिए की गई है ताकि हम सभी लोग एकजुट होकर गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकें और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास तेज गति से हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए एसएसबी के जवान नियंत्रण कार्य करते रहते हैं और ग्रामीणों के सुख दुख में हमेशा शामिल होते हैं। मौके पर एसएसबी के उप निरीक्षक कुंवर जीत सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक श्रवण कुमार, वार्ड सदस्य कार्यानंद खैरवार सहित सैकड़ों संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।