Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में 25 दिनों से जारी है नियोजित शिक्षकों का हड़ताल, सरकार के बंद हैं कान

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- समान काम समान वेतन की लड़ाई का सिलसिला गिद्धौर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित BRC परिसर में गुरुवार को भी जारी रहा।

बता दें, बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति, बिहार के आह्वान पर तथा बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति,गिद्धौर के तत्वावधान में बीते 17 फरवरी से शुरू हुई नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 25 वें दिन भी जारी रही। गुरुवार के बैठक की अध्यक्षता ब्रजेश सिंह ने की। धरना को संबोधित करते हुए ब्रजेश सिंह ने कहा कि शिक्षकों से सरकार का वार्ता नही करना बहुत ही दुःखद है,सरकार शिक्षकों की माँग अविलंब पूरा करें। वही शिक्षक कैलाशपति यादव ने कहा कि सरकार के करवाई से शिक्षक डरने वाले नही है सरकार यदि हमारी माँगे नही मानी तो ये हड़ताल अनिश्चितकालीन जारी रहेगी।

धरना प्रदर्शन में राजीव वर्णवाल, बशिष्ठ यादव, ब्रजेश सिंह, रंजीत यादव, कैलाशपति यादव, मंटू मंडल, प्रदीप रजक, अवधेश पप्पू, धर्मेंद्र पासवान, साबिर अंसारी, राजीव सिंह, शैलेंद्र सिंह, संतोष पासवान, संजय ठाकुर, सौरभ कुमार, राजेश कुमार, शिवदानी कुमार, शक्तिधर सिंह, सुशील रजक, ममता दास, संगीता कुमारी, राजवंश केशरी, आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।