Breaking News

6/recent/ticker-posts

सेवा : स्टूडेंट यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया साबुन और मास्क वितरण

[सेवा | सदानंद पंडित] :-

सेवा पंचायत के पंडित टोला गांव के वार्ड नंबर 2 में स्टूडेंट यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मास्क और डेटॉल साबुन का वितरण किया गया। यह वितरण स्टूडेंट यूथ क्लब के डायरेक्टर मनोज पंडित के द्वारा किया गया।
मनोज पंडित ने बताया कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर लोग खौफ में है, इसका अबतक कोई इलाज नही है, इसलिए लोग जितना ज्यादा साफ सुथरा रहेंगे उतना ही अच्छा है, लोगो को बार-बार साबुन से हाथ धोना चाहिए, बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग करना चाहिए। बताते चले कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर  25 मार्च से पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। गांवों में लोग लॉकडाउन का पालन भी कर रहे हैं। इस मौके पर स्टूडेंट यूथ क्लब के सदस्य संतोष कुमार, किशोरी पंडित, राजेश कुमार, बबलू कुमार, दीपक कुमार, दिवाकर कुमार, सुबोध कुमार, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार, नीरज कुमार, विपिन कुमार और अन्य मौजूद रहें।