सोनो (मदन शर्मा) Edited by - अभिषेक कुमार झा :-
विश्व पटल पर महामारी का रूप ले चुके कोरोना ने भारत के विकास पर तो विराम लगा ही दिया है, पर दो जून की रोटी जुटाकर अपना गुजर बसर करने वालों के खुशियों पर इस लॉक डाउन ने ग्रहण लगा दिया है। जहां एक ओर खाद्यान्न की समस्या उत्पन्न हो रही है, वही दूसरी ओर मजदूरों का पलायन जारी है।
इसी समस्या को देखते हुए लछुआड़ महावीर स्वामी के जन्मकल्याण समिति के सदस्यों द्वारा सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाके आदिवासियों गांव में 510 खाद्यान्न किट वितरित किये गए।
सोनो स्थित परवाज़ हॉस्पिटल के निदेशक सह महावीर स्वामी जन्म कल्याण समिति के सदस्य डॉ. एम. एस. परवाज़ ने शीर्ष भूमिका निभाई। इस दौरान प्रत्येक जरूरतमंदों को ढाई किलो चावल, आधा किलो दाल , दो सौ एमएल सरसों तेल, एक पैकेट नमक, चूड़ा तथा हाथ धोने के लिए साबुन दिए गए।
स्थानीय बुद्धिजीवियों ने जहां एक ओर इस पहल की सराहना की तो वहीं दूसरी ओर कई जरूरतमंद इस कीट से वंचित रह गए।
वहीं, डॉ. परवाज़ ने इस संदर्भ में बताया कि कोरोना की विभीषिका झेल रहे लोगों की पेट के आग को शांत करने की दिशा में एक प्रयास किया गया है, जिसका उद्देश्य गरीब-गुरबों को इस महामारी के समय राहत पहुंचाना है।
बता दें, डॉ. एम. एस. परवाज़ पिछले दिनों मास्क व सैनिटाइजर वितरण करते हुए लोगों को कोरोना की त्रासदी रोकथाम के लिए जागरूक किया था।
इस अवसर पर झाझा एसडीपीओ भाष्कर रंजन ,सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट संतोष कुमार, भाजपा नेता रंजीत सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उमेश बर्णवाल, प्रदीप बर्णवाल ,आदि लोग साथ उपस्थित थे।







