Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया उपरी आहार अभ्यास दिवस

सोनो (मदन शर्मा) :-  शुक्रवार को प्रखंड के सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर उपरी आहार अभ्यास दिवस मनाया गया । सामुदायिक सहभागिता के जरिए उपरी आहार से सबंधित व्यवहार परिवर्तन मे सुधार के लिए आईसीडीएस द्वारा नई पहल की गई ।

बताया गया कि बच्चे जन्म से 6 माह में माँ की दूध सर्वोत्तम आहार है जिससे बच्चों में सभी पोषक तत्वों की पूर्ति होती है। वहीं 6 माह के बाद बच्चों को माँ की दूध के साथ उपरी आहार की भी जरूरत है । कुपोषण की गंभीरता को देखकर लिया गया निर्णय ब्यवहार में लाने की जरूरत है। उपरी आहार अभ्यास दिवस के कुशल कार्यान्वयन के लिए आँगनबाड़ी सेविका की महत्वपूर्ण भूमिका है। सेविकाएं द्वारा गृह भ्रमण के दौरान बच्चों की माताओं को प्रत्येक शुक्रवार को उपरी आहार अभ्यास दिवस पर गर्म भोजन पर्दशनी में लाने के लिए प्रेरित किया। उपरी आहार अभ्यास दिवस पर्दशनी में माताएं, ग्रामीणों में जागरूकता और कुपोषण की समस्या से निजात दिलाने में मदद मिलेगी। आँगनबाड़ी केन्द्र अगहरा हरिजन टोला, साकिन चपरी, मोगल चपरी, देवरूखी, बाधाकैबाल , सारेबाद पूर्वी भाग आदि केन्द्र पर आँगनबाड़ी सेविकाएं उपरी आहार अभ्यास दिवस प्रदर्शनी आयोजित हुई। इस अवसर पर सेविका, आशा कार्यकर्ता, वार्ड सदस्य, सहित दर्जनों महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।