सारेबाद में IMA के बैनर तले मरीजों के बीच दवाई और चश्मा वितरित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 3 मार्च 2020

सारेबाद में IMA के बैनर तले मरीजों के बीच दवाई और चश्मा वितरित

सोनो/जमुई (न्यूज़ डेस्क):- जिले के सोनो प्रखंड अन्तर्गत  सारेबाद पंचायत सरकार भवन में मरीजों के बीच दवाई और चश्मा का वितरण किया गया। यह वितरण उन मरीजों  के बीच हुआ जो बीते 16 फरवरी को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के बैनर तले नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन में सूचीबद्ध हुए थे। इससे तकरीबन 350 मरीज लाभान्वित हुए। इस क्रम में कुल 40 बुजुर्गों के बीच चश्मा वितरित हुआ। मरीजों ने इसके लिए पूरे टीम को साधुवाद का पात्र बताया।


इस दौरान कंपाउंडर मुन्ना कुमार एवं अरविंद कुमार खुद दवा वितरण करते दिखे । सरकार भवन में दवा और चस्मा लेने पहुंचे सभी व्यक्ति अति उत्साहित दिखे।
जमुई के हड्डी रोग विशेज्ञ डॉ. राजेश कुमार के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार सह युवा समाजसेवी नीरज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जन कल्याण व सामाजिक उत्थान के कार्यों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो। इसके लिए हम सभी इस दिशा में पहल करने की आवश्यकता है।

मौके पर युवा समाजसेवी नीरज कुमार, बीरेंद्र शर्मा, गुरुसहाय यादव मुन्ना ,कुमार अरविंद कुमार, दीपक कुमार पंडित, पंकज कुमार चंद्रवंशी, राजेश साव,दीपक साव प्रभु चौहान और कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -