कार्यक्रम की अध्यक्षता रौशन कुमार ने की।
मौके पर उपस्थित युवा लोजपा के जमुई जिलाध्यक्ष ई. निर्भय सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को पटना के गाँधी मैदान में 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' रैली में जमुई से बड़ी संख्या में लोजपा कार्यकर्ता भाग लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करने में भागीदारी निभाएंगे।
सदस्यता अभियान में सैकड़ों युवाओं ने सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता अभियान में सुधाकर कुमार, बंटी कुमार, पवन चौधरी, उत्तम कुमार, छोटू कुमार, रितेश कुमार, राहुल कुमार, ओम कुमार, रणवीर कुमार, पप्पू राम, विक्की कुमार सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।