Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में लगातार 10 दिनों से जारी है शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल , धरना

गिद्धौर ( न्यूज़ डेस्क) :- बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल  प्रखंड मीडिया प्रभारी दयानन्द साव की अध्यक्षता में दसवें दिन भी जारी रहा।
नियोजित शिक्षकों के समर्थन में प्रखंड प्रमुख शम्भु कुमार केशरी ने शिक्षकों के मांगो का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख कर मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि शिक्षकों की मांग को जल्द पूरा करें । धरना को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख शम्भु केशरी ने कहा कि मैं नियोजित शिक्षक के साथ हूं, उनकी मांगे वाजिब है। सरकार को चाहिए कि हड़ताली शिक्षकों को बुला कर शीघ्र वार्ता करें ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों का पठन पाठन बाधित ना हो। वहीं शिक्षकों को संबोधित करते हुए अवधेश कुमार पप्पू ने कहा कि सरकार हठ धर्मिता छोड़ शिक्षकों की मूलभूत मांगों को पूरी करें, नही तो हड़ताल जारी रहेगा। वहीं, धरना प्रदर्शन का संचालन करते हुए दयानन्द साव ने कहा कि  सरकार को हम अपनी एकता के बल पर कुम्भकर्णी निद्रा से जगाकर अपने अधिकार को प्राप्त करके रहेंगे। सभा को सम्बोधित करते हुए  जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बिनोद यादव उर्फ फुटल कपार ने कहा कि आप शिक्षकों की माँग जायज है, सरकार अगर आपलोगों की मांग नहीं मानती है तो हमलोग जनता के बीच सरकार को बेनकाब कर कुर्सी से बेदखल करबाने का काम करेंगे। इस अवसर पर  प्रखंड अध्यक्ष बशिष्ठ यादव, महासचिव ब्रजेश सिंह, रंजीत यादव,  कैलाशपति यादव,शिखा स्वरूप, शिवशंकर पाण्डेय, शक्तिधर,अनिता कुमारी, रेणु कुमारी, कुमारी रीना भारती,ललिता कुमारी, वंदना कुमारी, गुलनार प्रवीण, तरन्नुम कौशर,प्रतिभा कुमारी, रिंकी कुमारी, आशीष कुमार भारती, राजवंश केशरी, जयकांत सिंह, महादेव यादव,शाहिद हुसैन, अलीमुद्दीन अंसारी, राजेश कुमार पाण्डेय, विकास केशरी, प्रदीप प्रभाकर,कंचन कुमारी,मंटू मंडल, अवधेश कुमार पप्पू,  साबिर अंसारी,  संतोष पासवान,  रामकुमार तिवारी, सुशील रजक, आदित्य कुमार,  संतोष सिंह, सबुजा कुमारी, महादेव यादव,जयप्रकाश पंडित, विनीता कुमारी, संगीता कुमारी, व्यास यादव, कुमार राजीव रंजन, रवि कुमार रवि,  आदित्य कुमार, सिलविना हेम्ब्रम,  अलाउद्दीन अंसारी, अनुपमा कुमारी,  अलावे सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।