अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :- जदयू के प्रदेश सचिव सैयद नजम इकबाल को JDU पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा युवा नेता को सिकंदरा विधानसभा की बागडोर सौंपी गई है। पार्टी द्वारा ये जिम्मेदारी उन्हें विधान सभा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता 1 मार्च को पटना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने के लिए सौंपी गई है।
जदयू के प्रदेश सचिव सैयद नजम इकबाल ने सुबे के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा किये गये विकास कार्यो के बारे में कार्यकर्ताओं को घर -घर पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि 1 मार्च को पटना पहुंचकर सम्मेलन की तैयारी में जुट जाने की बात कही।
इधर, पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी मे जुट गये हैं। सचिव ने बताया कि कार्यकर्ताओं के इस सम्मेलन में विस्तार पूर्वक जानकारियां पार्टी के वरीय नेताओं के द्वारा दी जाएगी। मौके पर मो. मेजर , पूर्व जिला परिषद् सदस्य मो. वसीम हसन, मो. सलीम, उमेश यादव, राजकुमार पासवान, मनोज कुमार, संजीत कुमार , सुन्दर सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।