Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में नियोजित शिक्षकों का दूसरे दिन भी जारी रहा हड़ताल

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क):- बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले जिला कोषाध्यक्ष सह गिद्धौर प्रखंड प्रभारी राजीव वर्णवाल की उपस्थिति में मंगलवार को  गिद्धौर बीआरसी में शिक्षकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही।


हड़ताल में शामिल शिक्षकों के को संबोधित करते हुए समन्वय समिति के सदस्य राजीव वर्णवाल ने कहा कि सरकार शिक्षकों पर कार्रवाई करना बंद करें, नही तो आंदोलन और भी उग्र होगा, और शिक्षक अब सड़क पर उतर जाएंगे। धरना को संबोधित करते हुए  प्रखंड अध्यक्ष सह सदस्य बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति गिद्धौर बशिष्ठ यादव ने कहा कि जब तक शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान नही मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा।सरकार की तानाशाही शिक्षक सहन नही करेंगे।
धरना में जिला कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल, प्रखंड अध्यक्ष बशिष्ठ यादव, महासचिव ब्रजेश सिंह, वरीय उपाध्यक्ष रंजीत यादव, कोषाध्यक्ष प्रदीप रजक, उपाध्यक्ष कैलाशपति यादव, उमाशंकर प्रसाद, वंदना कुमारी, सचिव मंटू मंडल, अवधेश कुमार पप्पू, साबिर अंसारी, शिवशंकर पांडेय, उपसचिव आशीष भारती, चुनचुन कुमार, पंकज सिंह, आदित्य कुमार, बबिता कुमारी, सौरभ कुमार, कंचन कुमारी, राधिका रंजन,रिशु मेहता, सुजाता कुमारी, नीरज कुमार,मुकेश दांगी,कुमारी खुशबू सिंह, सबुजा कुमारी, अशोक पासवान, संगीता कुमारी, ललन कुमार, व्यास यादव, शिवकुमार राम, कुमार राजीव रंजन, ममता कुमारी, फूल कुमारी पांडेय, सिलविना हेम्ब्रम, संतोष सिंह, विश्वजीत मेहता, प्रदीप प्रभाकर, रेणु कुमारी,विन्देश्वरी यादव, सुधा कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, विनोद सक्सेना, शिप्रा कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं  उपस्थित थे।