ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गंगरा की टीम ने क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दिखाया जलवा, जीता मैच


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

रविवार को खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गंगरा की टीम ने जीत का झण्डा गाड़ा है।
कांशीकुंड में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल में टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करती हुई धमना की टीम ने  16 ओवर मे 8 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।


 इधर, धमना के बल्लेबाजों ने अंतिम 8 ओवर में अपने टीम के लिए ताबड़तोड़ 126 रन बनायी। टूर्नामेंट में लक्ष्य के रूप खड़ा 178 रन का स्कोर पे डटकर सामना करने उतरी गंगरा की टीम ने 15 ओवर 3 बॉल में 178 रन बना टूर्नामेंट के इस फाईनल मैच को एक विकेट से आपने नाम कर लिया।


फाइनल मैच में गंगरा टीम के नायक रहे नीलेश कुमार ने 56 रन बनाकर टीम को संजीवनी प्रदान की। इस फ़ाइल टूर्नामेंट मुकाबले मैच में गंगरा टीम की ओर से खेल रहे राघवेन्द्र पांडेय का भी अहम योगदान रहा। मौके पर बड़ी संख्यां में मौजूद खेल प्रेमियों ने इस रोमांचक मैच का लुफ्त उठाया।