गिद्धौर में CSC से लैपटॉप व नगद की चोरी, FIR दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

गिद्धौर में CSC से लैपटॉप व नगद की चोरी, FIR दर्ज

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अपराधिक ग्राफ बढ़ गया है। चोरी और छीनतई की लगातार घटनाओं ने पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाना शुरू दिया है।
ताजा मामला गंगरा पञ्चायत से जुड़ा है, जहां कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से अज्ञात चोरों द्वारा लैपटॉप, अडॉप्टर के अलावे काउंटर में रखे लगभग 30 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी।

एकत्रित जानकारी अनुसार, सीएससी संचालक ब्रज किशोर संतोष रोज की तरह 06 फरवरी की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के ताले पर चोट का निशान पाया। दुकान के अंदर घुसने पर ब्रज किशोर ने पाया कि सेंटर के तमाम कागजात बिखरे पड़े हैं, सेंटर के पिछले खिड़की के ग्रिल उखाड़ा हुआ था। इस अलावे सेंटर में रखा 29,900 रुपये के लैपटॉप व एडॉप्टर के अलावे काउंटर में रखे लगभग 30000 नगद लेकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए। घटना 5 फरवरी के रात्रि की बताई जाती है। कि
घटना से पीड़ित सीएससी संचालक ब्रज किशोर सन्तोष ने मामले को लेकर गिद्धौर थाना में एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Post Top Ad -