Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : मैट्रिक परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे डीएम ,एसपी, व डीईओ, हुई सघन जांच


सोनो (मदन शर्मा) :- सोमवार को प्रखंड के एकमात्र प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो को मैट्रिक परीक्षा केंद्र बनाया गया जिसपर कदाचार मुक्त परीक्षा शांतिपूर्ण तरीकें से प्रारंभ हुई। मैट्रिक परीक्षा के प्रथम पाली में में 519 एवं द्वितीय पाली में 512 परीक्षार्थियों ने भाग लिया और प्रथम पाली में 16 एवं द्वितीय पाली में 18 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एसपी इनामुल हक मैगून एंव जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। जिलाधिकारी , एसपी , डीईओ ने परीक्षा केंद्र पर गहन जाँच करते हुए जायजा लिया।

 परीक्षा केंद्र पर केन्द्राधीक्षक मुनेश्वर यादव के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे परीक्षा को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सराहा। परीक्षा के मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक  चलेगी। परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट के आलावे पुलिस बल तैनात थे। इसके पूर्व में वर्ष 2017 इस विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने के बावजूद पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण तरीके परीक्षा सम्पन्न करा रहे हैं।