गिद्धौर पीओ को रोजगार दिवस सृजन को गति देने के लिए DM ने किया निर्देशित
गिद्धौर/जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-
रोजगार दिवस सृजन करने के मामले में धीमी प्रगति को लेकर गिद्धौर के मनरेगा पीओ नरेश कुमार पर जिलाधिकारी के फटकार की गाज गिरी है।
![]() |
मनरेगा पीओ, गिद्धौर |
डीएम धर्मेन्द्र कुमार मनरेगा की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने मनरेगा योजना को भौतिक गति प्रदान कर धीमी प्रगति को तेज करने को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया। बताया जाता है कि गिद्धौर पीओ द्वारा रोजगार दिवस सृजन करने के मामले में प्रगति की रफ्तार धीमी थी जिसको लेकर डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए इस दिशा में सुधार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। विभागीय सूत्र बताते हैं कि, प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यों के भौतिक प्रगति तेज़ करने के दिशा में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सख्ती बरती है। गिद्धौर के चिन्हित पञ्चायतों में इसकी जांच को लेकर भी विभाग ने अपनी चहलकदमी तेज़ कर दी है।