(gidhaur.com/न्यूज़ डेस्क) :-
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बैनर तले जिले के सोनो प्रखंड अन्तर्गत सारेबाद गांव के पंचायत सरकार भवन में डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जमुई शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. झा, जेनेरल फिजिसियन डॉ. कुणाल किशोर, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. नेहा सिंह तथा डॉ सुमन कुमार व रिंकी कुमारी ने योगदान दिया।
आयोजन को लेकर लगभग 350 लोगों की नि:शुल्क जांच की गई। इस चिकित्सा शिविर के आयोजन से सारेबाद वासी उत्साहित नजर आए। चिकित्सा के उपरान्त मुफ्त दवा का भी वितरण हुआ। इसके अलावे नेत्र रोगियों के बीच चश्मा वितरित किये गए।
मौके पर युवा समाजसेवी नीरज कुमार, वीरेंद्र कुमार शर्मा, दीपक कुमार पंडित, पंकज कुमार चंद्रवंशी, प्रभु चौहान, संजीव पासवान, दीपक साव, बहादुर शर्मा, राजेश साव, सुभाष पंडित सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।