(चकाई /सुधीर कुमार) :- बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में पूरे राज्य में जारी हड़ताल के तेरहवें दिन शनिवार को बीआरसी चकाई में चकाई विधायक सावित्री देवी ने शिक्षकों के वाजिब मांगो का समर्थन करते हुए कहा है जब तक सरकार शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन की घोषणा नहीं करती है तब तक विधान सभा को चलने नहीं दूंगी। हमारे नेता तेजस्वी यादव हमेशा शिक्षकों के वाजिब मांग समान वेतन, समान सेवाशर्त, पुरानी पेंशन योजना को लागू करवाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज़ उठाते रहे हैं । विधायक ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो सबसे पहले शिक्षकों के मांगो को पूरा किया जाएगा।
धरना कार्यक्रम में राजद नेता विजय शंकर यादव, मुखिया कार्तिक पासवान, बमशंकर दास, बिंदेश्वरी यादव, जानकी यादव, शिवनारायण यादव जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान एवं उनके कनिष्ट सुपुत्र अभिजीत रंजन, प्रमोद कुमार, सुरेश चंद्र यादव, उपेंद्र वर्मा, तरुण मिश्रा,उपेंद्र वर्मा, रंजीत आज़ाद, नाज बानो, एलिज़ाबेथ रंजना कुमारी,अजय कुमार राय, मदन गोपाल चौधरी, राधा मिश्रा, अर्चना कुमारी, विभा कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार ने की जबकि संचालन सुरेश चंद्र यादव ने किया।