चकाई (सुधीर कुमार) :- सीआरपीएफ की 215 ए बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चकाई थाना क्षेत्र के शुकुल बथान गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों के बीच 4 सोलर लाइट का वितरण किया गया।
मौके पर सहायक कमांडेंट राधेश्याम मीणा ने कहा कि सीआरपीएफ न सिर्फ आम जनता की सुरक्षा में लगी हुई है। बल्कि जिन्दगी को बेहतर बनाने में भी योगदान कर रही है। सीआरपीएफ का प्रयास है कि ग्रामीणों की जीवन शैली को ऊपर लाया जाए।वहीं उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा ग्रामीणों से रिश्ता मजबूत करने का प्रयास किया गया। सीआरपीएफ भी जनता के सुख-दुख में साथ रहना चाहती है। मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।