Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : 217वें यात्रा में गरसंडा पहुंची साइकिल यात्रा की टीम, पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए किया प्रेरित

गरसंडा/जमुई : साइकिल यात्रा एक विचार मंच द्वारा प्रत्येक रविवार युवाओं द्वारा चलाई जा रही मुहिम का दायरा दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है। अपने लगातार 217वें रविवासरीय सप्ताह में अभिषेक आनंद के नेतृत्व में जमुई से चलकर गरसंडा तक ग्राम साईकिल यात्रियों की 9 सदस्यीय टीम पहुँची। इस अवसर पर गरसंडा ग्राम में 30 पौधरोपण कर लोगों को पर्यवारण, स्वास्थ, स्वच्छता एवं शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। 
इस अवसर पर केनरा बैंक के बैंक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया की पूरे विश्व में पर्यावरण पर बराबर चर्चा की जा रही है। आज पेड़ों के कटाव के कारण ऐसा हो रहा है। पेड़ कम होने के कारण ही पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इतना ही नहीं आज खेतों में रासायनिक खादों का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है, जिससे कृषि योग्य भूमि खराब होते जा रही है और फसल भी जहरीले होते जा रहे हैं। आज लोगों में तरह-तरह की बीमारी हो रही है इसका कारण पर्यावरण प्रदूषण ही है। कहीं ना कहीं हम भी इसके जिम्मेदार हैं। इसके लिए हमलोग अधिक से अधिक पौधरोपण करके और उसे सुरक्षित रख के कर सकते है।
साईकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्य संदीप कुमार रंजन ने बताया की हमलोगों को स्वास्थ्य रहने के लिए अपने आस पास हरियाली लाना ही एकमात्र विकल्प नही है इसके लिए हमें प्रतिदिन सायकलिंग करना भी अनिवार्य है।
इस अवसर पर संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, रंधीर कुमार, विनय कुमार तांती, शेखर कुमार, अभिषेक आंनद, राजीव कुमार, राजकमल तथा जितेंद्र कुमार सहित ग्रामीण गोपाल पांडेय, मुकुल कुमार पासवान, गौतम कुमार, अमित कुमार, कुंदन कुमार, सुमन कुमार, सूरज कुमार, शकुन कुमार, दिनेश कुमार, गंगाधर पांडेय, रवि पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय इत्यादि उपस्थित थे।