गिद्धौर के भौराटांड़ गांव में आपसी विवाद से मारपीट, एक घायल



गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-

 मंगलवार को थाना क्षेत्र के भौराटांड़ निवासी धर्मेंद्र यादव (पिता राम यादव) के साथ गांव के ही  निवासी रविंद्र यादव व भरत यादव द्वारा मारपीट किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, मारपीट में घायल धर्मेंद्र यादव  के साथ किसी बात को लेकर भौराटांड़ निवासी रविंद्र यादव एवं भरत यादव द्वारा आपसी विवाद गहरा गया जो मारपीट में तब्दील हो गई।


इस घटना में पीड़ित पक्ष के धर्मेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया की रविंद्र यादव एवं उसके भाई भरत यादव द्वारा मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। इधर पीड़ित के पिता राम यादव द्वारा अपने पुत्र धर्मेंद्र यादव का दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपुल कुमार द्वारा घटना में घायल धर्मेंद्र का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर चिकित्सा सेवा हेतु उसे सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। इधर, इस घटना को लेकर पीड़ित द्वारा गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन दे दोषियों पर कड़ी कानूनी करवाई को ले गुहार लगायी गयी है।
Previous Post Next Post