Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के सेवा पंचायत को पंचायत सर्वेक्षण सेटेलाइट में किया गया चयनित

(न्यूज़ डेस्क / अभिषेक कुमार झा) :- भारत सरकार की ओर से पंचायत सर्वेक्षण सैटेलाइट के माध्यम से गिद्धौर प्रखण्ड के सेवा पंचायत को चयनित किया गया है।
गोपाल कृष्णन, BDO गिद्धौर
उक्त आशय की जानकारी साझा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने बताया कि इस नीतिगत निर्धारण में प्रखंड अथवा जिला स्तरीय पदाधिकारियों की भूमिका नहीं होती है। यह कृषि मौसम विज्ञान केन्द्र के द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर सेटेलाइट के माध्यम से डिजिटल तौर पर बिना मैनुअल प्रक्रिया के सेवा पंचायत का चुनाव किया गया है, जहां विधिवत टेक्निकल तरीके से अक्षांतर व विभवान्तर (latitude & longitude) के पांच स्तर से जिओ टैगिंग के आधार पर सुखाड़ अनुदान के लिए लाभुकों का चयन होना है। सरकार की ये पहल सुखाड़ आदि किसान हित के योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए की गयी है।