【गिद्धौर】 :-
प्रखंड क्षेत्र के कुड़ीला गांव निवासी प्रभु यादव के पुत्र धीरेंद्र कुमार के घर पर दबंग प्रबृति के गंगा यादव, सुमा देवी, सुधीर यादव, संजु देवी गुरुवार की सुबह उनके भाई रणजीत यादव के साथ मारपीट व उनके घर पर पथराव किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
धीरेंद्र बताते हैं कि चौकीदार के सामने उसने मार देने की धमकी दी है। गंगा यादव को गांव के कुछ लोगों का संरक्षण प्राप्त है।
वहीं, मारपीट घटना के पीड़ित रणजीत यादव बताते हैं कि गंगा यादव का इतिहास आपराधिक रहा है, केश के आरोपी भी हैं।
उक्त मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई के लिए धीरेंद्र कुमार ने गिद्धौर थाने में आवेदन भी दिया है।
प्रखंड क्षेत्र के कुड़ीला गांव निवासी प्रभु यादव के पुत्र धीरेंद्र कुमार के घर पर दबंग प्रबृति के गंगा यादव, सुमा देवी, सुधीर यादव, संजु देवी गुरुवार की सुबह उनके भाई रणजीत यादव के साथ मारपीट व उनके घर पर पथराव किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
धीरेंद्र बताते हैं कि चौकीदार के सामने उसने मार देने की धमकी दी है। गंगा यादव को गांव के कुछ लोगों का संरक्षण प्राप्त है।
वहीं, मारपीट घटना के पीड़ित रणजीत यादव बताते हैं कि गंगा यादव का इतिहास आपराधिक रहा है, केश के आरोपी भी हैं।
उक्त मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई के लिए धीरेंद्र कुमार ने गिद्धौर थाने में आवेदन भी दिया है।