Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के 30 आधुनिक विश्वकर्मा करेंगे भूकम्परोधी भवन का निर्माण, मिल गया प्रशिक्षण

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

 परंपरागत ढंग से भवन निर्माण करते आ रहे राजमिस्त्री अब नई तकनीक से भूकंपरोधी भवन का निर्माण करेंगे। जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित राजमिस्त्रियों को सात दिवसीय प्रशिक्षण के  दौरान भूकंप होने से जान माल की क्षति से अवगत कराते हुए 30 राजमिस्त्रियों को भुकम्परोधी मकान बनाने के गुर सिखाया गया है।
 वहीं विभागीय कर्मियों ने  राज मिस्त्रियों को आम लोगों को भी भूकंपरोधी मकान बनाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। जिले के  बिभिन्न प्रखंडों में इस प्रशिक्षण की शुरुआत 5 फरवरी से हुई थी।
इधर, गिद्धौर प्रखंड में शुरू हुए इस प्रशिक्षण में ट्रेनिंग इंचार्ज ई. राजनारायण, ई. प्रशांत सिंह व ट्रेनर गया प्रजापति द्वारा संयुक्त रूप से भूकंप रोधी मकान बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षित कर प्रत्येक राजमिस्त्रियों को 4900 रुपये का चेक व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आपदा विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके ये राजमिस्त्री आधुनिक युग के वो विश्वकर्मा होंगे जो भुकम्परोधी मकान का निर्माण करेंगे।
मौके पर अशोक राम, सुनील कुमार रावत, श्याम सुन्दर यादव, मिथलेश यादव, योगेन्द्र तांती, राधारमण कुमार सिन्हा, गणपत झा, उमेश रावत, धर्मेन्द्र कुमार झा आदि मौजूद थे।