Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : मध्य विद्यालय जलगोड़वा में स्वास्थ्य गोष्ठी आयोजित



गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क)

गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर के देखरेख में प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलगोड़वा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत  कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य जागरूकता चिकित्सा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को कोरोना वायरस से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विपुल कुमार द्वारा दी गयी।


मौके पर उपस्थित विद्यालय के बच्चों को डॉ. श्री कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी खांसी बुखार सरीर में दर्द दस्त कमजोरी आदि की समस्या हो तो तुरंत अस्पताल से संपर्क करें। वहीं मास्क पहन कर घूमने की भी सलाह दी गयी। ताकि ऐसी परेशानियों को नियंत्रित किया जा सके व कोरोना वायरस के खतरे को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सजगता ही सबसे बड़ा बचाव है। इस मौके पर विद्यालय बच्चों के स्वास्थ्य  की जांच कर दवा आदि का भी वितरण किया गया। इस मौके पर गोष्ठी के दौरान विद्यालय प्राचार्य वीरेंद्र कुमार पवन कुमार, रामचंद्र तांती, अस्पताल कर्मी अनिता कुमारी, श्रवण कुमार, ओमप्रकाश रावत के अलावे दर्जनों विद्यालय बच्चे मौके पर मौजूद थे।