Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में अंतिम दिन शांतिपूर्ण रही इंटरमीडिएट की परीक्षा


गिद्धौर :
प्रखंड के दो विद्यालयों में आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा अंतिम दिन कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था एवं निगरानी के बीच सम्पन्न हो गया.


इस दौरान प्रखंड के प्लस टू महाराजा चन्द्र चूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर में परीक्षा के प्रथम पाली में होम साइंस विषय की परीक्षा में 09 छात्र छात्राओं ने मुख्य रूप से भाग लिया. वहीं परीक्षा की दूसरी पाली में आयोजित अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में 467 छात्र छात्राओं ने भाग लिया एवं 14 अनुपस्थित पाए गए. इधर प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में आयोजित प्रथम पाली के होम साइंस विषय की परीक्षा में 07 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. वहीं द्वितीय पाली में आयोजित अर्थ शास्त्र विषय की परीक्षा में 08 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. बताते चलें कि संबंधित दोनो परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक मोहम्मद मंजूर आलम एवं ध्रुब कुमार पांडेय की निगरानी व दंडाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा एवं बीडीओ गोपाल कृष्णन एवं जोनल मजिस्ट्रेट की कड़ी निगरानी व पुलिस पदाधिकारी अवर निरीक्षक किसुन राय एवं सहायक अवर निरीक्षक मो. सब्बीर अहमद सहित पुलिस बल के जवानों की कड़ी निगरानी में इंटरमीडिएट की परीक्षा अंतिम दिन विधिवत सम्पन्न हो गया.