गिद्धौर PHC में चलाया गया पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

गिद्धौर PHC में चलाया गया पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान


गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क):-

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में सोमवार को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के जांच की गई।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य, उनके वजन, बीपी, खून आदि की नि:शुल्क जांचकर उन्हें दवा दी जाती है। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी ने खून की कमी से बचने के लिए मौजूद दर्जनों महिलाओं को संतुलित आहार और आयरन के टेबलेट लेने की सलाह दी। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर जांच कराने, संस्थागत प्रसव, गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों, परिवार नियोजन, वाहन सुविधा, जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई।
 इस मौके पर लेखापाल अमित कुमार सिंह, गिरधारी रॉय सहित अन्य अस्पताल कर्मी मौजूद थे।

Post Top Ad -