जमुई : मंगलवार को स्थानीय एसकेएस स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मुकाबले में पारिजात क्रिकेट क्लब ने टीआर नारायण को 9 विकेट से पराजित कर दिया। सुबह टॉस टीआर नारायण ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। उसकी पूरी टीम ने 16.2 ओवर में 80 रन बनाकर आल आउट हाे गई। उसकी ओर से दहाई अंक में पहुंचने वाले एक मात्र बल्लेेबाज समित रहे जिन्होने 11 रन बनाए। पारिजात की ओर से राजेश ने 16 रन देकर 5 विकेट व प्रवीण ने 2 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पारिजात की टीम ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और मात्र 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाकर मैच जीत लिया। उसकी ओर से करण द्वित्तीय ने नाबाद 50 रन बनाए। टीआर नारायण की ओर से एकमात्र विकेट लेने वाले कन्हैया रहे जिन्होने 21 रन देर 1 विकेट हासिल किया। इस तरह से पारिजात ने टीआर नारायण को 9 विकेट से पराजित कर दिया।