दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर जमुई में कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस, कहा - काम पर जनता ने दिया वोट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर जमुई में कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस, कहा - काम पर जनता ने दिया वोट

जमुई : दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव (Delhi Election) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ऐतिहासिक जीत का जश्न जमुई (Jamui) में भी मनाया गया. मंगलवार को आम आदमी पार्टी की जमुई इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा विजय जुलूस निकाला गया. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया.

विजय जुलूस में आम आदमी पार्टी के पूर्व जमुई लोकसभा प्रत्याशी (Jamui Loksabha Candidate) बिनोद कुमार दास (Binod Kumar Das), जमुई जिलाध्यक्ष राजकुमार, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, जिला संगठन मंत्री बांके बिहारी ने हिस्सा लिया. यह जुलूस महीसौढ़ी चौक से शुरू हुआ. जो कचहरी चौक होते हुए महराजगंज के रास्ते पुनः महीसौढ़ी चौक आकर समाप्त हुआ.

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस दौरान कहा कि दिल्ली की जनता ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में किये गए कार्यों के आधार पर अपना बहुमूल्य वोट देकर पूर्ण बहुमत के साथ पुनः पार्टी को सत्ता में आने का मौका दिया है.

Post Top Ad -