गिद्धौर में सड़क दुर्घटना से दिवंगत हुए LIC एजेंट के आश्रितों से मिले BM, बढ़ाया ढाढ़स - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

गिद्धौर में सड़क दुर्घटना से दिवंगत हुए LIC एजेंट के आश्रितों से मिले BM, बढ़ाया ढाढ़स

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जमुई ब्रांच के कर्मी मंगलवार को बिजुआही गांव पहुंचकर दिवंगत एलआईसी अभिकर्ता शैलेन्द्र मंडल के परिजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बढ़ाया। इस बीच एलआईसी कर्मियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत के आत्मा की शांति  के लिए प्रार्थना की। इस क्रम में परिजनों के बीच शोक सांत्वना भी व्यक्त की गई।
मौके पर एलआईसी जमुई ब्रांच के बीएम उमाकान्त उद्गत ने कहा कि शैलेन्द्र जी  ईमानदारी व निष्ठा के पर्याय थे। उन्होंने अपने दायित्वों के निर्वाहन में त्याग और समर्पण का भाव दिखाया। उनकी कर्मठता आज भी एलआईसी कर्मियों को बेहतर करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। वहीं, पीड़ित परिवार से मिलकर उनके आश्रितों को उन्होंने 21,000 रुपये नगद प्रदान कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
मौके पर बीएम सेल कुंदन किशोर पाण्डेय, अभिकर्ता संघ के सचिव पवन कुमार, अध्यक्ष जगत किशोर सिंह, कोषाध्यक्ष अमित किशोर, अभिकर्ता बलवीर प्रसाद, दशरथ मोदी, बलराम निराला, अमरनाथ केशरी सहित अन्य अभिकर्ता व एलआईसी कर्मी मौजूद थे।

सम्बंधित खबर- यहां क्लिक कर पढ़ें

बता दें, बीते 16 फरवरी की संध्या गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में एलआईसी अभिकर्ता शैलेन्द्र मण्डल की मौत हो गयी थी।

Post Top Ad -