गिद्धौर-जमुई मुख्यमार्ग पर सड़क दुर्घटना, एक की मौत एक गंभीर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 16 फ़रवरी 2020

गिद्धौर-जमुई मुख्यमार्ग पर सड़क दुर्घटना, एक की मौत एक गंभीर


गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क)-:

गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर जमुई मुख्य राज मार्ग पर रतनपुर गांव के निकट दो बाइक सवार की आमने सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर मौके पर ही मौत हो गयी।


मिली जानकारी के अनुसार, गिद्धौर से जमुई की तरफ जे.एच.15 ए 2279 नंबर के बजाज बॉक्सर बाइक पर सवार जमुई प्रखंड के बिजुआही गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार मंडल जा रहे थे कि इसी क्रम में विपरीत दिशा से जमुई की ओर से ब्लू कलर के ग्लेमर बाइक नंबर बी आर 46 सी 6280 पर सवार मांगोबंदर गांव के निवासी अमित कुमार सिंह की आमने सामने उक्त बजाज बाइक से टक्कर हो गयी। इस घटना में बिजुआही गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार मंडल की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं गंभीर रूप से घायल अमित कुमार सिंह को घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय ग्रमीणों द्वारा आनन फानन में इलाज हेतु जमुई भेज दिया गया।
इधर, घटना स्थल पर गिद्धौर थाना के अवर निरीक्षक किसुन राय एवं मोहम्मद सब्बीर पहुंचकर दोनो बाइक को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।

Post Top Ad -