सोनो : सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत CRPF ने सैकड़ों सोलरलाइट वितरण किया - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

सोनो : सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत CRPF ने सैकड़ों सोलरलाइट वितरण किया



सोनो (मदन शर्मा) :-

गुरुवार को थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती एवं नक्सल प्रभावित इलाके में  सीआरपीएफ ने सैकड़ों सोलरलाइट का वितरण किया। सिविक एक्सन प्रोग्राम का नेतृत्व इन्सपेक्टर श्रीकांत त्रिपाठी कर रहे थे।215 बटालियन के कमांडेंट मुकेश कुमार के निर्देशानुसार E 215 बटालियन सीआरपीएफ बटिया द्बारा सिविक एक्सन प्रोग्राम आयोजित किया गया है।

सीआरपीएफ इन्सपेक्टर श्री कांत त्रिपाठी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन आपके सुख दुख में हमेशा आपके साथ खड़ी रहती है। किसी भी प्रकार समस्या होने पर आप आवाज दे, सीआरपीएफ हमेशा आपके मदद के लिए तत्पर रहते हैं।मौके पर लोजपा नेता सह मुखिया प्रतिनिधि संतोष पासवान ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सुरक्षा के साथ साथ समाजिक सरोकार से जुड़े  रहते हैं । सीआरपीएफ प्रायः जरूरत मंद लोगों के बीच जाकर उनके समस्याओं बड़ी गोर से सुनते हैं ।सीआरपीएफ और जनता के बीच मित्रवत रिश्ते कायम रखते हैं।  इस अवसर पर सीआरपीएफ एस आई मिथलेश पाण्डेय ,सोनो थाना के एएसआई रामप्रकाश राम , बटिया कैंप जवान सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों लोग उपस्थित थे ।

Post Top Ad -