चकाई : सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत CRPF द्वारा कम्बल व मच्छरदानी वितरित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

चकाई : सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत CRPF द्वारा कम्बल व मच्छरदानी वितरित


(चकाई /सुधीर कुमार) :-

सीआरपीएफ लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी प्रयासरत रहती है। सिविक एक्शन प्लान के तहत आम लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उन्हें पूरा किया जाता है। समाज को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही उसके विकास के लिए सीआरपीएफ हमेशा संकल्पित है। ये बातें गुरुवार को चकाई स्थित ए/215  बटालियन सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकठिया में जरुरतमंदों के बीच कम्बल व मच्छरदानी का वितरण करते हुए सहायक कमांडेंट राधेश्याम मीणा ने कहीं।सहायक कमांडेंट ने कहा कि समाज को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उसके विकास में सहयोग करना सीआरपीएफ का मुख्य मकसद है।

सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन

 सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है।सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में मदद कर रही है।  बेरोजगारी दूर करने तथा उनके जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। गुरुवार को सिकठिया के दर्जनों जरूरतमंदों के बीच मच्छरदानी व कम्बल का वितरण किया गया।

Post Top Ad -