Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : हर हर महादेव के जयकारों से गूजें शिवालय , भक्तों ने किया जलाभिषेक




सोनो (मदन शर्मा):-

-देवों के देव महादेव का पावन पर्व महाशिवरात्रि पर्व आज है। पूरे प्रखंड में भगवान शिव के मंदिरों को सजाने संवारने का कार्य गुरुवार को ही कर लिया गया था। प्रखंड के वावा कंचनेश्वर धाम डुमरी , पंचपहाड़ी , बिजली काँलोनी सोनो, केवाली , बलथर , अगहरा बटिया, चरकापत्थर, महेश्वरी , केशोफरका  , ब्रहमदेवी स्थान , लोहा, बोझायत सहित दर्जनों मंदिरों में दर सुबह से ही श्रद्धालुओं जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करने के लिए  लंबी कतार लगें नजर आए ।  ॐ नमः शिवाय , हर हर महादेव , बोलबम जैसे उद्धोषों से पूरे प्रखंड के शिवालय गूंजायमान देखे गए। श्रद्धालु द्वारा कहीं रुद्राभिषेक , कहीं दुग्धाभिषेक, कहीं महामृत्युंजय एवं शिवमानस पाठ का भव्य आयोजन हुआ ।पंचपहाड़ी मंदिर के पंडित कृष्णमोहन पाण्डेय ने बताया है कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धालु यदि सच्चे दिल से गंगा जल, गन्ने की रस ,दुध से रुद्र अभिषेक करते हैं तो उनकी सर्व मनोकामनाएं पूर्ण होती है।श्रद्धालु भगवान शिव को नैवेद्य के साथ साथ बेलपत्र , शीमीपत्र, धतूरा, आँक , कनेली , शमीपूष्प अर्पित करते हैं।

महाशिवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं भगवान शिव पार्वती की आराधना करते हुए बड़ी शौक से गठबंधन चढ़ाते हैं । शिव पार्वती के गठबंधन से वैवाहिक जीवन सुख प्राप्त होता है। बाबा कंचनेश्वर धाम डुमरी गांव में भगवान शिव के भव्य बारात की झांकी सजा कर निकाली जाती हैं।